बिहार नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन: हेल्लो दोस्तों ज में इस लेख में आप सभी को बताने जा रहा हूँ। की आप कुछ ही मिनटों Online Bihar Bijli Connection अप्लाई कर सकते है। इस योजना के बिहार के लाखों लोगो को अब बिजली कनेक्शन लेने के लिए अब दफ्तरों का चक्कर नही काटना परता है। अब वह सभी घर बैठें बिजली कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई कर लेते है। दोस्तों आज में इस लेख में स्टेप-टो - स्टेप बताने जा रहा हूँ। की आप किस प्रकार कुछ ही मिनटों में बिहार नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कर सकते है। तो चले जानते है। की किस प्रकार हम बिहार नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
बिहार नया बिजली कनेक्शन:
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है। आज कल अधिकाशं काम ऑनलाइन किया जाता है। चाहे वह बिजली बिल का भुगता करना हो, या फिर नया राशनकार्ड का अप्लाई करना हो। अब लगभग सभी काम ऑनलाइन हो रहा है। इस से आम लोगो को बहुत लाभ मिलता है। उसका का टाइम बचता है। साथ ही उसका काम कम समय में हो जाता है। इस सभी को देखते हूँ। बिहार बिजली बोर्ड द्वारा अब ऑनलाइन नया बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है। दोस्तों अब बात है। की ऑनलाइन नया बिजली कनेक्शन अप्लाई किस वेबसाइट से किया जायेगा। तो दोस्तों में आप सभी को बता दुकी बिजली विभाग के आधिजरिक वेबसाइट bsphcl.bih.nic.in से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। दोस्तों बिहार बिजली विभाग में दो जॉन है। साउथ जोन दक्षिण बिहार वाले होगा के लिए है- www.sbpdcl.co.in, नॉर्थ जोन उत्तर बिहार वाले लोगो के लिए है - nbpdcl.co.in. आप अपने जॉन के हिसाब से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
बिहार नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए जरुरी कागजात:
दोस्तों अगर आप नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते है तो तो कुछ प्रमाण पत्र को आप स्कैन या अपने मोबाईल में सेव करके रखे ताकि आवेदन करने के समय आप को यहाँ पर अपलोड करना होगा। मांगे जाने वाले कुछ कागजात इस प्रकार से है।
- पहचान पत्र
- जमीन की रशीद
- राशन कार्ड
- आवासीय की फोटो कॉपी
- आधार कार्ड
बिहार नया बिजली कनेक्शन लेने के लाभ:
दोस्तों अगर हम बात करें बिहार नया बिजली कनेक्शन लेने के लाभ से क्या लाभ है। तो आप सभी को बता दुकी बिहार नया बिजली कनेक्शन लेने से बहुत सारे लाभ आप उठा सकते है।
- आप घर बैठें कुची मिनटों में नया कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- अब आप को दफ्तर का चक्कर नही काटना परेगा।
- समय की बचत होगी।
- सारा काम आप का ऑनलाइन सीधें बिजली विभाग के हेड ऑफिस से होगा।
बिहार बिजली नया कनेक्शन के लिए आवेदन करें?
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते है। तो में आप को बता दुकी बिहार बिजली नया कनेक्शन के लिए आवेदन करना बहुत आसान है। में निचे कुछ स्टेप बताने जा रहा हूँ। जिसके मदद से आप कुछ ही मिनटों में बिहार बिजली नया कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसलिए आप निचे दिए स्टेप को एक बार देख ले ताकि आप को ऑनलाइन आवेदन करने में कोई परेशानी न हो। आप सीधे आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकें।
- सबसे पहले आप को Bihar State Power Transmission Company के आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.bih.nic.inपर जाना होगा।
- यहाँ अब आप को अपने जॉन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। जैसे बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट bsphcl.bih.nic.in या बिहार बिजली विभाग में दो जॉन है। साउथ जोन दक्षिण बिहार वाले होगा के लिए है- www.sbpdcl.co.in, नॉर्थ जोन उत्तर बिहार वाले लोगो के लिए है - nbpdcl.co.in. आप अपने जॉन के हिसाब से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
- उसके बाद आप यहाँ पर न्यू कनेक्शन का आप्शन दिखाई देगा।
- जिसे क्लीक करना होगा।
- फिर यहाँ पर एलटी न्यू कनेक्शन का आप्शन नजर आएगा
- जैसे ही उसपर क्लीक करेंगे आप के सामने हिंदी में एक आवेदन फॉर्म का पेज खुलेगा।
- प्राप्त फॉर्म आप को पूरी जानाकारी भरना होगा।
- उसके बाद सभी दस्तावेज जो मागा गया होगा अपलोड करना होगा।
- फिर आप यहाँ पर आवेदन शुल्क के रूप में 75 रूपये ऑनलाइन या डेबिट कार्ड से जमा कर सकते है।
- फिर आप को यहाँ पर टेम्परेरी नंबर दिया जाएगा।
- कुछ दिनों के अन्दर आप बिजली कनेक्शन चालू कर दिया जाएगा।
दोस्तों अगर आप बिहार बिजली नया कनेक्शन के लिए आवेदन करने में कोई परेशानी हो रहा है। तो आप निचे कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते है। हमें आप की मदद करने में ख़ुशी होगी।
No comments